Competition Gurukul CTET उम्मीदवारों को CTET सितंबर 2015 परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अभ्यास प्रश्न सेट प्रदान कर रहा है| आप सभी को दिए गए प्रश्नों के लिए सही ढंग से जवाब देना है|
1 – निम्न में ले कौन-सा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है ?
01- स्वादिष्ट भोजन देख कर मुंह से लार का आना
02- चढ़ना, भागना, एवं फेंकना तीन ले पाँच वर्ष की अवस्था में
03- हाथ जोड़ कर अध्यापक का अभिवादन करना ।
04- उपर्युक्त सभी ।
उत्तर – 03
2- ज्ञानात्मक विकास के साथ निम्न में से किसका नाम जुड़ा है ?
01- पेस्तालोजी
02- मिलर
03- प्याज़े
04- उपरोक्त सभी
उत्तर – 03
3- 9 वर्ष के बालक की नैतिक तर्कना आधारित होती है –
01- कोई कार्य सही होना ईस बात पर निर्भर करता है की उससे व्यक्ति की अपनी आवश्यकता पूर्ति होती है ।
02- नियमों को पालन करने के बदले में कुछ लाभ मिलना चाहिए ।
03- किसी कार्य के भौतिक परिणाम उसकी अच्छाई या बुराई को निर्धारित करते है।
04- सही कार्य वह है जो उस व्यक्ति के द्वारा किया जाए जो अन्य व्यक्तियों को अपने व्यवहार से प्रभावित करता है।
उत्तर – 03
4- खिलौनो की आयु कहा जाता है –
01- उतर बाल्यावस्था को
02- शैशवावस्था को
03- पूर्व बाल्यावस्था को
04- इन सभी को
उत्तर : 01
5- निम्न में से क्या एक प्रभावी प्रशंसा के रूप में अध्यापक के लिए कार्य करेगा ?
01- विद्यार्थियों को उनकी योग्यताओं अथवा कार्य निष्पादन के महत्व की सूचना देता है ।
02- विद्यार्थियों के अवधान को उनके कार्य से संबन्धित व्यवहार पर केन्द्रित करता है ।
03- विद्यार्थियों के वर्तमान कार्य निष्पादन को उनके समूह के अन्य साथियों के संदर्भ वर्णित करता है ।
04- तब विद्यार्थी अपने व्यवहार को नियंत्रित नहीं कर पाते तो उन्हें सकारात्मक व्यवहारात्मक समर्थन प्रदान करता है ।
उत्तर – 01
6- जीन प्याज़े की वैचारिक क्रिया अवस्था कौन-सी है ?
01- 0 से 7 वर्ष तक
02- 7 से 10 वर्ष तक
03- 9 से 12 वर्ष तक
04- 12 से 18 वर्ष तक
उत्तर – 03
7- बाल्यावस्था में बच्चा सबसे अधिक रूचि किस्में रखता है ?
01- लेख
02- कहानी
03- निबंध
04- नाटक
उत्तर – 02
8- मनोविज्ञान की सबसे प्राचीनतम विधि कौन-सी है ?
01- बहिर्दर्शन विधि
02- प्रश्नावली विधि
03- व्यक्ति इतिहास विधि
04- प्रायोगिक विधि
उत्तर – 01
9- विकास है –
01- एकात्मक
02- भौतिक
03- सामान्य मापनी
04- गुणात्मक
उत्तर – 04
10- निम्न में से कौन सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?
01- खेलने की अवस्था
02- दल/समूह में रहने की अवस्था
03- अनुकरण करने की अवस्था
04- प्रश्न करने की अवस्था
उत्तर 01
11- ई॰ बी॰ हरलाक के अनुसार बाल्यवस्था का काल है ?
01- 6 से 12 वर्ष तक
02- 5 से 13 वर्ष तक
03- 3 से 12 वर्ष तक
04- 2 से 6 वर्ष तक
उत्तर – 03
12- भारत में बच्चों के स्कूल छोड़ने के निम्न में से प्रमुख कारण क्या है ?
01- सामाजिक कारण
02- 01 व 02 दोनों
03- आर्थिक कारण
04- राजनैतिक कारण
उत्तर : 02
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Competition Gurukul
एक -1/ 17, जनकपुरी , मुख्य नजफगढ़ रोड,
ऑप मेट्रो पिलर 636 , नई दिल्ली - 110058
No comments:
Post a Comment